INDIA RCU

Other Links

Skip Navigation Links
IPR CLUB
RTI
Exam
Principal's Desk
Library
Contact Us
Scholarship
Code of Conduct
WHRC
SSR
Admin. Staff
Student Union
Part time Teachers
B.Ed. Attendance
एक भारत श्रेष्ठ भारत
NIRF
Virtual Lab
Anti Ragging
Internal complaint comm.



feedback



admin

admission

twiter
twiter

 


EVENTS

30 Oct, 2018   NAAC Peer Team Visit 29 To 30 Oct, 2018


29/10/2018 से 30/10/2018 तक NAAC टीम ने महाविद्यालय की 3rd cycle की grading करने हेतु महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया । टीम सदस्यों में
1. Dr. Shashikala Wanjari, VC, SNDT woman’s University Mumbai (Chairperson)
2. Prof. RC Katiyar, Institute Of Business management, CSJM University. Kanpur (Member Coordinator).
3. Dr. Margaret Bastin, Principal, St. Joseph’s Arts & Science College for Women, Tamil Nadu (Member).
4. Dr. Mohit Tiwari, NAAC coordinator/observer उपस्तिथ रहे। टीम के समक्ष महाविद्यालय के प्रधानाचार्य Dr. Suresh Chand Mamgain, महाविद्यालय NAAC coordinator Dr. AK Agrhwal ने महाविद्यालय का presentation प्रस्तुत किया । साथ ही महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य Prof. PS Makhloga ने भी निरीक्षण दिनों में सहयोग प्रदान किया ।
Event Photo Gallery

23 Sep 2018   महाविद्यालय के Auditorium में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया ।


आज दिनांक 23/09/18 कॊ पूर्व छात्र परिषद की बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष श्री बचन सिंघ राणा जी द्वारा महा विध्यालय के संरक्षक प्राचार्य महोदय की उपस्तिथि मैं हुई इस बैठक की मुख्य अतिथि पूर्व छात्रा बहिँन विजया तुली पन्त थी. पन्त बहिँन जी द्वारा इस महवीध्यालय के प्रति कृतज्ञता जाहिर की व अतीत के यादों मैं खो गयी व बताया मैं जहाँ हूं इस महविध्यालय की बदौलत हूँ इस विध्यालय द्वारा ही मुझे एक अछी पर्वतारोही बनाया व उत्तरकाशी उत्तराखंड की SEVEN SISTERS मैं मेरा नाम दर्ज हुआ जो कि गौरव की वात है व विध्यालय की सेवा हेतु तत्पर रहने की वात कही. महा वीध्यालय के संरक्षक प्राचार्य महोदय प्रो0 अरुण अग्रवाल जी द्वारा ALUMNI के फायदे गिनाये व बताया की असोसिएशन बनने के बाद महाविध्यालय कई रचनात्मक कार्य कर सकता है जिससे कि महाविध्यालय की गरिमा बढ़ती हैं व पड़ रही पीढ़ी भी प्रेरणा लेती है. इस बैठक मैं सभी पूर्व छात्रों द्वारा महविध्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की व अपने व्यक्तिगत स्तर /असोसीयेसन स्तर से आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से महविढ्यालय कॊ सहयोग देने की बात की इसी क्रम मॆं पूर्व रोटरी अध्यक्ष व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित ALUMNI श्री शैलेन्द्र नौटियाल जी द्वारा महविध्यालय कॊ दो वाइट बोर्ड देकर महाविध्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की व पूर्व छात्र महंत अजय पूरी जी द्वारा पंखे व वॉटर प्यूरीफायर देने की घोषणा की व पूर्व छात्र श्री सुरेन्द्र दत जी द्वारा भी पंखे देकर महाविध्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. महविध्यालय के पूर्व छात्र श्री दिवाकर पैनुल्यी जी द्वारा छात्रों कॊ निःशुल्क पढाने की बात की जो कि ऐक सराहनीय क़दम है .अलुम्नी अस्सोसीयेसन द्वार इसे पंजीकरण करने की बात की जिस हेतु रु 1000 /प्रति वर्ष प्रति अलुम्नी सर्व सम्मति से निर्धारित किया गया जिसे सर्व सम्मति से पारित किय गया इस बैठक मॆं पूर्व छात्र व पदाधिकारी ड्रा अनिल नौटियाल ड्रॉ जय लक्ष्मी रावत ड्र विश्वनाथ राणा ड्रा दिवाकर ड्रा बचन श्री गुलाब महर जगत रावत सूमेरा प्रजापति जी ने महविध्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की व हर पल सहयोग देकर उतरोतर विकास हेतु बचन वध होने की बात कही ।

  

08 Sep 2018    Student Union Election 2018-19


दिनांक 8/9/18 को प्राचार्य Dr. Suresh Chand Mamgain,मुख्य चुनाव अधिकारी Dr. A K Agarwal तथा चुनाव समिति की देखरेख में महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शान्ति पूर्वक समंपन हुआ। SDM Uttarkashi ने पदाधिकारीयों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । मतदान में 1631 छात्र/छात्राऔं ने भाग लिया ।कुल मतदान 79.8 % रहा ।

2 Sep 2018    महाविद्यालय के Auditorium में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया


Dr. M S Parmar Assistant Professor, Botany की पहल पर आज 2/9/18 को महाविद्यालय के Auditorium में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया साथ ही हिमालय मीडिया की पहल पर हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा भी ली गई। ।

  


24 Aug 2018    Discussion By Women Harassment Redressal Cell On Girls problems and their solution


महाविद्यालय में आज 24/08/2018 को महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं की समस्या तथा उनके निवारण विषय पर चर्चा की गयी जिसमें B.A/B.Sc./B.Com. I SEM की छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

Event Photo Gallery

15 Aug 2018    Celebrated 72 Independence day


  

  

  

01 Aug 2018    Farewell Dr.P. S. Makhloga, Principal And Dr. R. P. Singh,HOD Chemistry

महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों कर्मचारियों,PTA अध्यक्ष श्री हर्ष अग्निहोत्री ,Alumini सदस्य श्री कोहली, श्री प्रदीप बिषट तथा संगीत विभाग के छात्रों द्वारा आज 01/08/018 को Dr. P. S. Makhloga, Principal तथा Dr. R. P. Singh,HOD Chemistry को उनकी सेवा निवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई ।इस अवसर पर उन्हें विशेष योगदान के लिए प्रशित पत्र देकर भी कार्यवाहक प्राचार्य Dr. Suresh Chand Mamgain द्वारा सम्मानित भी किया गया।
  

  

26 July 2018    Celebrated Saurya Diwas

महाविद्यालय में 26/7/18 को शौर्य दिवस मनाया गया ।
  

  

25 July 2018    Sri Dev Suman Death Anniversary

महाविद्यालय में 25/7/18 को श्रीदेव सुमन की 74 वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  

  

21 JUN 2018    Celebrated World Yoga Day

महाविद्यालय में 21/06/2018 को योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

05 JUN 2018    Celebrated World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस 5जून2018 को पी0 जी0 कॉलेज में प्राचार्य महोदय की संरक्षता मैं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डा० एम.पी.एस. परमार , डा० एम.पी. तिवारी, डा० रोशनी इत्यादि उपस्थित थे।

28 April 2018    NCC RALLY

उत्तरकाशी में एनसीसी के कैडेटों की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ोओ को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में महाविद्यालय उत्तरकाशी, राइंका बालक तथा बालिका के एनसीसी कैडिटों ने प्रतिभाग किया।

14 To 18 April 2018    Rovers and Rangers Camp

14 से 18 अप्रैल तक स्काउट एवं गाइडस प्रादेशिक मुख्यालय देहरादून में आयोजित रोवर्स एवं रेंजर्स के चार दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें महाविद्यालय के तीन छात्र अतुल भट्ट, अख्तर अली अंसारी, मनीष नौटियाल ने राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा तथा छह छात्र हरीश,सचिन सिंह, शोएब, आशीष,अनुज, हिमांशु ने निपुण जांच शिविर परीक्षा की उत्तीर्ण । राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा में चयनित तीन छात्र राष्ट्रपति पुस्कार के लिए जुलाई-अगस्त में आयोजित राष्ट्रीय रोवर्स एवं रेंजर्स के शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

14 April 2018    Celebrated 127th birth day of Dr. Bheemrao Ambedkar

डॉ. भीम राव आंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर डॉ. भीम राव आंबेडकर के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई गई तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने डॉ. भीम राव आंबेडकर के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये ।

12 April 2018    Annual Exhibition, Art Works

महाविद्यालय में चित्रकला व गृह विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन SDM भटवारी द्वारा किया गया । Photo Gallery

06 To 07 April 2018    Celebrated Annual Function And Student Union celebration

महाविद्यालय का छात्र संघ समारोह तथा Annual function दिनांक 6/4/18 से 7/4/18 मनाया गया। Photo Gallery

20 To 23 March 2018    Celebrated Annual Sports Day

महावि़द्यालय के वार्षिक खेल प्रतियोगिताआें (2017-18) का अयोजन 20 से 23 मार्च 2018 को कराया गया। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस में सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुस्कृत किया गया। Photo Gallery

10/03/2018    यूथ रेड क्रास ने पीजी कालेज में मनाया सौंदर्यीकरण सप्ताह।

यूथ रेड क्रास ने पीजी कालेज में मनाया सौंदर्यीकरण सप्ताह। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यूथ रेड क्रास ईकाइ की ओर से रसायन विज्ञान विभाग में (03 मार्च से 10 मार्च 2018) सौंदर्यीकरण सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के तहत पर्यावरण संरक्षण पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।

08/03/2018    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूथ रेडक्रास के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती जयेन्द्री राणा ने कहा बदलते समाजिक परिवेश में बेटियों को आगे बढ़ने लिए सशक्त होने की आवश्यकता है। वहीं ग्लेशियर लेडी श्रीमती शांति ठाकुर ने पहाड़ों की महिलाओं की पृष्ठभूमि पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ की महिलाओं का इतिहास रहा है कि वे कभी भी पुरूषों से कम नहीं रही हैं। इस वर्ष की थीम  *महिलाओं के जीवन को बदलते शहरी और ग्रामीण एक्टिविस्ट* पर डॉ. ममतेश कुमारी ने प्रस्तुति दी। एनएचआरएम की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती विमला मखलोगा ने महिलाओं के स्वास्थ्य व समस्याओं के निराकरण विषयक जानकारी प्रदान की। डॉ. शंम्भू प्रसाद नौटियाल ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर आधारित टेली फिल्म के माध्यम से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास किया। डाॅ. डी.पी. पैन्यूली ने भारतीय नारियों की महिमा व योगदान पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ.पी.एस. मखलोगा, , डाॅ. किरन त्रिपाठी, डाॅ. बचन लाल, डाॅ. महिधर प्रसाद तिवारी, डाॅ. दिवाकर बौद्ध, डाॅ. रेखा नौटियाल, डाॅ. रेखा कुलश्रेष्ठ, डाॅ. सृष्टी, डाॅ. रोशनी रावत, डाॅ. जयलक्ष्मी रावत, तथा यूथ रेडक्रास पीजी कालेज उत्तरकाशी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. टी.आर. प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाषण, निबध व प्रतियोगिओं में प्रतिभाग किया करेंगे।

Various Committees | Prospectus | Academic Calender | Our Past Principals | NCC | NSS | Rover& Rangers | Facilities | List Of Holidays | Annual Function


Copyright Ⓒ 2018 - All Rights Reserved - gpgcuki.ac.in
Hit Counter:-hit counter